Girl in a jacket

Ballia : आचार्य अभिनव शंकर पाण्डेय का ग्रामीणों ने किया स्वागत


ब्राह्मण सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्रम से किया सम्मानित

Girl in a jacket

आनन्द सिंह पिन्टू
सहतवार (बलिया)।
बीएचयू में 15 दिसम्बर को आयोजित दीक्षांत समारोह में दो स्वर्णपदक व एक रजत पदक प्राप्त करने वाले डुमरिया निवासी आचार्य अभिनव शंकर पाण्डेय का सहतवार में ग्रामीणों द्वारा गाजे बाजे व मंत्रोच्चारण द्वारा स्वागत किया गया। ब्राह्मण सेवा संस्थान के द्वारा अभिनव को फूल माला से लाद दिया गया। श्री चैनराम बाबा की समाधि स्थल पर आयोजित आशीर्वाद गोष्ठी ने सभीने यशस्वी भव का आशीर्वाद प्रदान किया व बलिया का नाम रौशन करने पर हर्ष व्यक्त किया। अभिनव शंकर को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में संस्कृत से उत्कृष्ट शिक्षा में अग्रणी भूमिका अदा करने पर प्रो. रामचन्द्र पाण्डेय स्वर्णपदक, राजकिशोर कपूर रजतपदक, बीएचयू मेडल से सम्मानित किया गया था। आशीर्वाद गोष्ठी में निलेश उपाध्याय,राहुल मिश्रा, पंकज पाठक, सागर पाण्डेय, शम्भुशरण बेहाल, नीरज पांडेय, अजय पाठक आदि ने अपने शब्दों से आशीर्वाद प्रदान किया। निलेश उपाध्याय ने कहा कि उत्कृष्ट मेडल मिलने से जनपद का नाम गौरांवित हुआ है। पंकज पाठक ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं व छात्रों को अभिनव शंकर के अनुसरण करना चाहिए। आचार्य विद्याशंकर पाठक व आचार्य विवेक शुक्ल ने स्वस्तिवाचन पाठ करके आशीर्वाद प्रदान किया। ब्राह्मण सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। स्वागत से अभिभूत आचार्य अभिनव शंकर ने कहा कि बलिया जनपद के युवाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है ताकि विभिन्न क्षेत्रों में मेडल आएं। संस्कृत एक ऐसी शिक्षा है जिसमें सर्वाधिक रोजगार हैं। संस्कृत ही संस्कृति का आधार है। अभिनव ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज दुबे ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक मिश्रा, रविशंकर ओझा, संतोष पांडेय, शिवकुमार पाण्डेय, रविन्द्र पाण्डेय, उमाशंकर दुबे आदि उपस्थित रहे।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket