Ballia : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बैरिया (बलिया)। क्षेत्र के लक्ष्मण छपरा निवासी गोलू यादव 25 वर्ष पुत्र गणेश यादव ने गुरुवार की रात असम की राजधानी गुवाहाटी में पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना जब गांव पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजन गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक गोलू यादव गुवाहाटी में किसी फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था और काफी दिनों से वह गुवाहाटी में ही रह रहा था। आत्महत्या क्यों किया यह गांव के लोग या परिजन नहीं बता रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो वह अत्यंत मिलनसार युवक था। वह नशे से काफी दूर रहता था। आत्महत्या की सूचना पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। इस संदर्भ में पूछने पर थानाध्यक्ष दोकटी वंश बहादुर सिंह ने बताया कि हम लोगों के पास इस घटना के संदर्भ में कोई सूचना नहीं है। अगर सूचना मिलती है तो पुलिस विधिक कार्रवाई करेगी।