Ballia : शैल होमियो लैबोरेट्री का डीआई ने किया औचक निरीक्षण
रसड़ा (बलिया)। स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र माधोपुर स्थित शैल होमियो लैबोरेट्री कंपनी पर बुधवार को अचानक पहुंचे जिला औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रयोगशाला, दवाइयों के रखरखाव, दस्तावेजों व कच्चा सामग्रीयों आदि का गहनता से निरीक्षण किया। जहां सब कुछ ठीक पाए जाने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने संस्था के एमडी डॉक्टर डीके सिंह मैन्युफैक्चरिंग केमिस्ट समीमुन निशा व संस्था के प्रबंधक राजा बाबू से निर्माण, गुणवत्ता परखने, रखरखाव के संबंध में पूछताछ की तथा निर्माण कार्य मानक के अनुसार पाए जाने पर संतोष जाहिर किया। निरीक्षण के दौरान हंसनाथ यादव, तेज बहादुर, आस नारायण यादव, नवीन, शिवजी, रामजस यादव, सूरज आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिवानंद वागले