Ballia : ददरी मेला के पहले रविवार को मेलार्थियों ने खूब की खरीदारी
बलिया। ददरी मेला का पहला रविवार पूरी तरह से हिट रहा। छुट्टी का दिन होने से लोग परिवार संग मेले में पहुंच कर पूरा आनंद लिया। इससे दुकानदारों के भी चेहरे खिल उठे। मेला अपनी पूरी रंगत में दिखा। चारों तरफ भीड़ ही भीड़ थी। इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। महिलाएं श्रृंगार व घरेलू सामान की खरीदारी में व्यस्त रहीं। गुड़ही जलेबी व छोला को हर किसी ने चखा। दस बजते-बजते ग्रामीण क्षेत्र से लोग टोली में मेला में पहुंचने लगे। दुकानदार भी अपनी दुकानों को जल्दी ही सजा कर तैयार कर लिए थे। लोगों ने जरूरत के सामान की खरीदारी भी की।
वहीं भीड़ को देखते हुए पुलिस फोर्स भी पूरी तरह से सक्रिय रही। मेले में कई स्थानों पर पुलिस की तैनाती रही और वह पूरी तरह मुस्तैद रहे। पुलिस अधिकारी लगातार मेला क्षेत्र में गश्त कर व्यवस्था पर अपनी निगाह रखे रहे।
भीड़ के चलते एनएच-31 कदम चौराहा से लेकर काशीपुर तक दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। लोगों ने छुट्टी के दिन सपरिवार मेले का लुत्फ उठाया। भीड़ देख दुकानदार भी गदगद दिखे और उन्होंने जमकर दुकानदारी की। जहां दिन भर मेला घूमने के बाद ग्रामीण शाम ढलते ही घरों को रवाना हुए तो वहीं शाम को शहर के लोगों ने मेले का रुख किया और जमकर लुत्फ उठाया।
कहीं-कहीं अभी तक आधा-अधूरे है दुकान व झूले
बलिया। ददरी मेला में पहला संडे तो वैसे हिट रहा लेकिन कही-कहीं अभी भी व्यापारी अपनी दुकान लगाने में व्यस्त दिखे। इससे दुकानदारों को इस संडे का लाभ नहीं मिल पाया। वहीं झूले चरखे भी अपनी अंतिम तैयारी में है। इससे मेले में आये लोगों में थोड़ी सी मायूसी दिखी।
दुकानदारों की रही बल्ले-बल्ले
मेले में लगी खान-पान की दुकानों पर काफी भीड़ रही। दुकानदारों की बल्ले- बल्ले रही। अत्यधिक भीड़ उमड़ने के कारण मेले में उन दुकानों पर भी बैठने की जगह नहीं थी जहां बाकी दिनों में खाली- खाली रहता था। मेले में लोगों ने जलेबी व छोला तो खाया ही साउथ इंडियन डिश पर भी अधिक झुकाव दिखाया। दुकानों पर परंपरागत छोला, जलेबी लगायत आधुनिक बर्गर, चाउमीन तक लोगों की पसंद बनी रही।
चेतक प्रतियोगिता आज, राकेट, बादल और बुलेट में होगी टक्कर
ऐतिहासिक ददरी मेला में चेतक प्रतियोगिता 18 नवंबर दिन सोमवार को होगा। इसका उद्घाटन दोपहर 12 पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त करेंगे। चेतक प्रतियोगिता में दूर दराज से आये घोड़े भाग लेंगे। प्रतियोगिता के लिये तैयारी पूरी तरह हो गयी है। चेतक प्रतियोगिता में 21 घोड़े भाग लेंगे। इसमें बिहार का घोड़ा राकेट, बलिया से बिजली रानी, देवरिया से बादल, पियरौटा से राजा, संत कबीरनगर से बुलेट, गाजीपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस, बक्सर से शेरा आदि जगहों से आये घोड़े चेतक प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखायेंगे।
बलिया गली का निमाण कार्य शुरू
बलिया गली का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जहा बलिया के लोगों और व्यापारी के लिए है। विशिष्ट खान पान, सामाग्री के आनंद लोग लेंगे। ये एक एतिहासिक पहल है।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि सरकारी विभागों के योजनाओं संबंधी भी स्टॉल लगाया जाए ताकि ददरी मेला में आने वाले लोगों को जानकारी योजनाओं के प्रति बड़े और जागरूक हो और नगर पालिका निशुल्क स्टॉल जमीन संबंधित विभागों को देगी इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया। वहीं भारतेंदु सांस्कृतिक मंच की तैयारी शुरू हो गई हैं जिसमें जर्मन हैंगर लगाया जा रहा है।