Ballia : रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक बनायी रंगोली
बलिया। स्थानीय घनश्याम नगर स्थित अवध पब्लिक स्कूल पर रंगोली प्रतियोगिता एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राएं हर्षाेल्लास के साथ दोनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या छाया ने कहा कि दीपावली के अवसर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी नन्हें-नन्हें हथेलियों से ऐसा रंगोली बनाया एवं दीपक को सजाया जिसे देखकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का चयन करना बड़ा ही मुश्किल कार्य हैं।
आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक रंगोली अबीर-गुलालों से बनाया। बच्चों ने मनमोहक दीप सजाकर अपनी छिपी हुई प्रतिभा को उजागर किया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के सह-निर्देशक साकेत त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह का आयोजन करने से बच्चों में कला के प्रति जागरूकता बढ़ती है। हमें इस प्रकार के पर्व एवं त्यौहार पर कार्यक्रम कर छात्रों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश देना चाहिए एवं ऐसे कार्यक्रम हमारे सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करते हैं। कला शिक्षक श्रेया सिंह के निर्देशन में दीप सज्जा प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजन की गई। कार्यक्रम में सफल हुए प्रतिभागियों को कला शिक्षक ने बधाई दी।
उक्त अवसर पर गणमान्य लोगों में अभिषेक उपाध्याय, राहुल दुबे, अरुण कुमार, रविशंकर चौबे, नितेश राय, प्रिया उपाध्याय, वेदांशी त्रिपाठी, अवशेष उपाध्याय, गणेश गुप्त, प्रदीप उपाध्याय, बजरंगी वर्मा आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन कुमारी पूजा ने किया।