Ballia : तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार
रेवती (बलिया)। स्थानीय पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को सुसंगत धाराओं के तहत पेश न्यायालय कर दिया। रेवती थाने के उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ल मय हमराह हेड कांस्टेबल राजेन्द्र यादव व स्वतंत्र गुप्ता, कांस्टेबल अनिल चौधऱी व कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार देखभाल क्षेत्र, दबिश वांछित व रोकथाम अपराध में भ्रमण पर थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शिवभजन यादव उर्फ बिट्टू पुत्र अशोक यादव साकिन दलछपरा थाना रेवती बलिया को एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ कुवांपीपर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया।
पुष्पेन्द्र तिवारी