Ballia : मारपीट में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के केवरा में आपसी रंजिश को लेकर एक पक्ष द्वारा दरवाजे पर चढ़कर मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घायल मिथिलेश राजभर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोसी सतन राजभर , विजेंद्र , बबलू व शंभु पुरानी रंजिश को लेकर अचानक उनके दरवाजे पर चढ़ आये और गालियां देते हुए लाठी डंडे से पीटने लगे। इस दौरान बीच बचाव के लिये मौके पर आई मेरी पत्नी व बच्चों को भी हमलावरों ने पीट कर घायल कर दिया। परिवार के सभी सदस्यों को चोटें आई है और हमलावर अभी भी जान से मारने की धमकी दे रहें हैं। मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विजय गुप्ता