Ballia : सांसद धर्मेंद्र यादव का सपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
बेल्थरारोड (बलिया)। निजी कार्यक्रम में देवरिया जाते समय सांसद धर्मेंद्र यादव का सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने अखोप, तुर्तीपार चट्टी आदि स्थानों पर धर्मेंद्र यादव को माला पहनाकर स्वागत किया तथा नारे लगाए। धर्मेंद्र यादव ने चौकिया मोड़ स्थित डॉ0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इसके बाद उनका काफिला देवरिया के लिए प्रस्थान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। मौके पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, अंगद यादव, रुद्र प्रताप, संजय यादव आदि मौजूद रहे।
जयप्रकाश बरनवाल