Ballia : डीजे पर डांस कर रहा युवक गिरकर अचेत, चिकित्सक ने किया मृत घोषित
बेल्थरा रोड (बलिया)। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जाते समय सोमवार की रात्रि लगभग 10 बजे उभांव थाने के समीप सत्येंद्र इण्टर कालेज मार्ग के मोड़ पर एक वाहन पर लगे डीजे के धुन पर अन्य युवाओं के साथ डांस करते समय अनियंत्रित होकर गिरने से हिमांशु कन्नौजिया नामक (20) वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पाकर उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह तत्काल अस्पताल पहुंच गये और शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु कब्जे में ले लिया। सीओ रसड़ा फहीम अहमद भी पहुंच कर घटना के बावत जानकारी प्राप्त की। अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा भी घटना की गम्भीरता को लेकर मौके पर पहुंच गये थे। घटना की सूचना पाकर मृतक हिमांशु कन्नौजिया के परिजन भी पहुंच गये थे। परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं चाह रहे थे किन्तु पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नम्बर 5 में बालक बाल संघ द्वारा रखी गयी थी, दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए कमेटी के युवा लोग सोमवार की रात्रि लगभग 10 बजे वाहन पर डीजे लगाकर गाजे बाजे के साथ जा रहे थे। इसी बीच वार्ड नम्बर 5 निवासी हिमांशु पुत्र रमाशंकर कनौजिया डीजे के गाने पर उभांव थाने के पास अन्य युवाओं के साथ नाच रहा था और अनियन्त्रित होकर जमीन पर गिरकर चोट लगने से अचेत हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सीएचसी सीयर पहुँचाया गया, जहाँ डॉ0 राकेश कुमार सिंह ने हिमांशु कन्नौजिया को मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम न करवाने तथा शव को परिजनों को सौंपने हेतु महिलाओं ने अधिकारियों के समक्ष हंगामा खड़ा कर दिया था। परिजनों का यह भी कहना था कि मृतक बीमार चल रहा था, हमें किसी से कोई शिकायत नहीं है।
जयप्रकाश बरनवाल