Ballia : पुलिस सहायता के लिए महिलाएं 1090 व 112 पर करें कॉल, मिलेगी तत्काल मदद : सीओ
बलिया। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार व वह बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के मार्गदर्शन में सीओ सिटी गौरव कुमार शर्मा छठ त्यौहार के दृष्टिगत अपने पूरे नगर क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया। श्री शर्मा ने नगर के सम्मानित नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील किया। इस दौरान उन्होंने किसी भी तरह की पुलिस सहायता, सुझाव व शिकायत हेतु 112 पर काल करने की बात कही, जिससे कि पीड़ित व्यक्ति को तत्काल मदद मिल सके। श्री शर्मा ने कहा कि हमारी पुलिस आपकी सेवा में 24 घंटा तत्पर है। छठ के दिन सभी माताएं-बहनें पूजा करने अवश्य जाएं। कोई संकोच न करें, श्री शर्मा ने कहा कि हम माताओं-बहनों से निवेदन करते है कि घर से सोने-चांदी आदि जेवरात पहन कर पूजा स्थल न जाए, महिलाओं के विशेष सुविधा व सहायता के लिए हमारी महिला थाना प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ पूजा स्थल एवं अन्य स्थानों पर मौजूद रहेंगी। श्री शर्मा ने वाहन दो चक्का व चार चक्का वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट के साथ वाहन को धीमी गति से चलायें साथ ही आवश्यक कागजात अपने पास रखें। इस दौरान शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ पूरी तरह से शहर के भ्रमण में सक्रिय रूप से सुरक्षा की दृष्टिगत चुस्त एवं मुस्तैद रहे।