Girl in a jacket

Ballia : पकड़ी पुलिस ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल


सिकंदरपुर (बलिया)।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे चोरी, लूट, नकबजनी की रोकथाम हेतु अभियान में प्रभारी निरीक्षक पकड़ी राजेन्द्र प्रसाद के कुशल नेतृत्व में थाना पकड़ी, बलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उल्लेखनीय है कि थाना पकड़ी पर प्रार्थी संजीत कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व० हीरा लाल श्रीवास्तव ग्राम गौरी थाना पकड़ी बलिया द्वारा 28 अगस्त 2024 को एक प्रार्थाना पत्र देकर शिकायत किया गया कि मैं शिक्षा विभाग में कर्मचारी हूँ और वहीं पर सब परिवार किराये के मकान में जगदीशपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया में निवास करता हूँ। मेरे घर पर कोई नहीं था ताला बन्द था। मैं 28 अगस्त को समय करीब दोपहर 12ः30 बजे लगभग एक माह बाद अपने घर पर आया था। अपने घर का दरवाजा खोला तो देखा की मेरे आंगन में दो कमरों का ताला टूटा हुआ था। अन्दर जाने पर देखा कि गेहूँ, चावल बिखरा हुआ था दो ड्रम में रखा 8 कुंतल गेहूँ व 9 कुन्टल चावल व फूल का बर्तन व टूल्लु पंप अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।

Girl in a jacket

प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर पकड़ी पुलिस कार्यवाही में जुट गई थी। इसी क्रम में 30 अगस्त 2024 को उ0 नि0 बृजकिशोर दूबे मय हमराह फोर्स के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अभियोग उपरोक्त में प्रकाश में आए अभियुक्तगण वशिष्ट कुमार पुत्र ऋषिदेव निवासी पचवार थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र 21 वर्ष, उमेश कुमार राजभर पुत्र रामदिली राजभर निवासी चन्द्रवार दुगौली थाना नगरा जनपद बलिया उम्र 28 वर्ष को फुटलहवा बाबा मंदिर उससा से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के पास से उक्त चोरी का सामान बेचने से कुल 2660 रूपये व अभियुक्तगण के निशादेही से चुराए गये शेष चार बोरी गेहूँ चावल बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवीही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बृजकिशोर दूबे, उप निरीक्षक हरीश यादव, कांस्टेबल रवि साहू, कांस्टेबल रवि कुमार गुप्ता, कांस्टेबल गिरिजेश कुमार मौजूद रहे।

रमेश जायसवाल

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket