Ballia : शिव मंदिर के भूमि पर अंबेडकर व संत रविदास की मूर्ति स्थापित करने पर आक्रोश
ग्रामीणों ने पुलिस व जिला प्रशासन से लगाई गुहार
बलिया। थानाक्षेत्र के भिटकुना स्थित शिव मंदिर के भूमि में अंबेडकर एवं रविदास की मूर्ति स्थापित करने का प्रयास जारी है। शिव मंदिर के पुजारी ने शुक्रवार को इस संबंध में जिलाधिकारी बलिया एवं उप जिलाधिकारी रसड़ा को पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। एसडीएम ने एसएचओ नगरा को मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु विधिरूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। ग्राम पंचायत भिटकुना के आराजी नंबर 22 को रकबा 1.821 हेक्टेयर में पांच दशक से शिव मंदिर है। भूमि शिव मंदिर कमेटी की देख-रेख में संरक्षित है। मंदिर पर आस-पास के गांव के लोग पूजा अर्चना के लिए आते हैं। उस शिव मंदिर के भूमि पर पूर्व में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का प्रस्ताव आम सहमति से हुआ था। किंतु वर्तमान समय में उक्त भूमि में आंगनबाड़ी केंद्र न बनाकर कुछ लोग अंबेडकर एवं संत रविदास जी की प्रतिमा स्थापित करना चाहते हैं, जिसका गांव के लोग भारी विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में मंदिर के पुजारी ने डीएम बलिया तथा एसडीएम रसड़ा को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान को उक्त भूमि में अंबेडकर और संत रविदास जी की प्रतिमा स्थापित करने से मना करने की गुहार लगाई है. पुजारी ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि एक व्यक्ति सहयोगियों के बल पर दोनों मूर्ति स्थापित करने पर आमादा है, जिससे गांव में काफी तनाव की स्थिति है। पत्र में लिखा है कि उक्त मामले में पहले भी विवाद हुआ था, जिसमें थाना में दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता किया गया था। हल्का लेखपाल की रिपोर्ट भी उक्त भूमि में किसी तरह का अवैध हस्तक्षेप करने से मना किया गया है। पुजारी के प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने एसएचओ नगरा को शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया है।