Ballia : पुलिस सुरक्षा से भागी महिला आरोपी गिरफ्तार, छह पुलिसकर्मी निलंबित, तीन होमगार्डों पर मुकदमा
बलिया। सुरहाताल के सूर्यपुरा से पुलिस गिरफ्त से भागी महिला अभियुक्त ज्ञांती देवी को दूसरे दिन सोमवार को शिवपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर छह पुलिसकर्मियों और तीन होमगार्ड पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सुखपुरा पुलिस ने रविवार को सूर्यपुरा में अवैध शराब बनाने वाले उपकरण संग ओम प्रकाश कश्यप, रुन्नी देवी, लालमुनि देवी, ज्ञांती देवी, देव रजिया देवी निवासी सूर्यपुरा व मनोज कश्यप निवासी मैरीटार को गिरफ्तार किया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस सुरक्षा में मेडिकल कराने बेरुआरबारी सीएचसी लेकर सभी को जा रही थी। रास्ते में पुलिस की गिरफ्त से ज्ञांती देवी भाग गई। पुलिस के काफी खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने दूसरे दिन शिवपुर गांव से ज्ञांती देवी को गिरफ्तार किया।
इस मामले में थाना प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद सिंह की तहरीर पर थाने में आरोपी ज्ञांती देवी व सुरक्षा में तैनात आरक्षी, अजीत कुमार, विपिन सिंह, अनंत कुमार, महिला आरक्षी सुमन पाल, तबस्सुम बानो, कविता चौहान, होमगार्ड दीनानाथ यादव, हरिनाथ, चालक अरविंद यादव के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज हुआ। एसपी विक्रांतवीर ने सभी लापरवाह जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।