Ballia : 151 वाहन स्वामियों को 3 सितंबर तक अंतिम मौक़ा
बलिया। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में लगाए गए 151 वाहन स्वामियों ने लॉगबुक तहसीलों में स्थित आपूर्ति कार्यालय/जिला पूर्ति कार्यालय कार्यालय में जमा नहीं किया है। ऐसे वाहन स्वामी 3 सितंबर तक हर हाल में लॉगबुक जमा के दें, तभी उनका भुगतान हो सकेगा। यह जानकारी देते हुए एआरटीओ अरुण कुमार राय ने बताया…