Ballia : बार काउंसिल के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा, नहीं हुए न्यायिक कार्य
बलिया। ओमप्रकाश सिंह अधिवक्ता के आकस्मिक निधन एवं बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के मनमानेपन करने के विरोध में क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के संगठन भवन में सोमवार को संयुक्त मीटिंग संपन्न हुई और अधिवक्ताओं ने जोरदार तरीके से बार काउंसिल के कृत्यों पर विस्तृत चर्चा की गई और अंत में डीएम बलिया को विज्ञाप्ति देने का निर्णय लिया और सोमवार को दिनभर न्यायिक कार्य अधिवक्ताओं द्वारा ठप रखा गया। इस मीटिंग की अध्यक्षता रणजीत सिंह अध्यक्ष (क्रिमिनल बार एसोसिएशन) और संचालन रामविचार यादव महासचिव ने किया, जिसमंे सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तिवारी समेत वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता शामिल रहे।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट