Ballia : शांति व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी नगर ने किया क्षेत्र भ्रमण
बलिया। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के मार्ग दर्शन में क्षेत्राधिकार नगर गौरव कुमार वर्मा ने पूरे नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये प्रत्येक दिन पैदल भ्रमण कर शांति व्यवस्था का संदेश देते हैं। उनके साथ शहर कोतवाल योगेंद्र कुमार सिंह अपने दल बल के साथ चारों तरफ सहयोगियों के साथ भ्रमण करते हैं। सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी के साथ भ्रमण करते हुए जिला जज कार्यालय मंे पूरे परिसर में क्षेत्राधिकार नगर ने गेट पर लगे सीसीटीवी की 10 मिनट तक सीसीटीवी फोटोस भी देखा। साथ ही तैनात इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल; महिला कांस्टेबल चारों तरफ भ्रमण करते दिखाई दिये क्षेत्राधिकार में कई ऐसे व्यक्तियों से पूछताछ की गई क्षेत्राधिकार ने सभी मंजिलों पर चारों तरफ निरीक्षण किया। संतुष्टि के बाद वापस आए इनके साथ क्षेत्राधिकार सदर पुलिस लाईन के आर आई अन्य सहयोगी गण के साथ मौजूद रहे।