Ballia : नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
मझौवां (बलिया)। ग्राम पंचायत चरजपुरा के पूर्व प्रधान श्रीप्रकाश पान्डेय उर्फ बबलू पांडेय के दरवाजे पर बुद्धवार को अखंड ज्योत आई हॉस्पिटल सहरस पाली के द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों ने कुल 70 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। चिकित्सा शिविर के काउंसलर अनिकेत कुमार ने बताया कि ऑपरेशन वाले रोगियों का निःशुल्क नेत्र आपरेशन किया जाएगा। साथ ही अन्य प्रकार के रोगियों को दवा देकर इलाज किया जाएगा। जिन रोगियों को चश्मा की जरूरत होगी उन्हें निःशुल्क चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर नेत्र चिकित्सक रमेश गुप्ता, नारायण यादव के साथ ही पूर्व प्रधान प्रकाश पाण्डेय उर्फ बबलू, मारुति पाण्डेय सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।
हरेराम यादव