Girl in a jacket

Ballia : संगम घाट पर लेजर शो में दिखेगा बलिया के ददरी मेला का इतिहास

रोशन जायसवाल,
बलिया।
ददरी मेला के मीना बाजार का आगाज 15 नवंबर से होने जा रहा है। इसके पूर्व 14 नवंबर को संगम घाट पर गंगा की महाआरती होगी। इस वर्ष कुछ अलग तरीके से संगम घाट पर विभिन्न आयोजन होंगे। ददरी मेला के इतिहास में पहली बार लेजर शो के जरिये बलिया के ददरी मेला का इतिहास बताया जाएगा।

Girl in a jacket

साथ ही सांस्कृतिक उत्सव जैसा माहौल बनाया जाएगा। घाट पर जर्मन हैंगर भी लगाने की चर्चा हो रही है जिसमें बनारस, प्रयागराज के विद्वानों द्वारा गंगा आरती की जाएगी। शाम सात बजे प्रणव सिंह कान्हा, विमला बावरा, अंजनी उर्वशी की प्रस्तुति एवं कलाकार डांस, स्टूडियो द्वारा नृत्य की प्रस्तुति होगी। उसके पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन सध्या, ददरी मेला, थीम सांग लांच आदि होंगे। इसको लेकर निकाय प्रभारी व मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने तैयारी की है। उन्होंने बताया कि इस बार सबकुछ अलग होगा। पहली बार लेजर शो का आयोजन हो रहा है। जो आकर्षण का केंद्र होगा। उनकी पूरी कोशिश है कि इस वर्ष संगम घाट पर कुछ अलग तरीके से कार्यकम आयोजित किये जाएं, जिसकी चर्चा बेहतर तरीके से चारों तरफ हो।

जानें एक लट्ठे की कितनी होगी कीमत
बलिया। नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी व उपजिलाधिकारी सदर द्वारा मीना बाजार में दुकानदारों को जमीन आवंटन के लिये धनराशि निर्धारित की गयी है। जिसमें बैठक कर सभासदों को अवगत भी कराया गया है। जानकारी हो कि 12 नवंबर को 12 बजे से मीना बाजार में दुकानों का आवंटन और सीमांकन किया जाएगा। सभी दुकानदारों को पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर आवंटित किया जाएगा। जानकारी यह भी हो कि मीना बाजार दक्षिणी साइड छह हजार प्रति लटठा, मीना बाजार उत्तरी साइड पांच हजार रूपये प्रति लटठा, मीना बाजार मध्य दक्षिणी साइड छह हजार प्रति लटठा, मीना बाजार मध्य उत्तरी साइड चार हजार रूपये प्रति लट्ठा निर्धारित किया गया है।

ददरी मेला में ये होंगे कार्यक्रम
बलिया। कार्तिक पूर्णिमा एवं ददरी मेला को नगर पालिका परिषद, बलिया द्वारा भव्य एवं व्यवस्थित रूप से आयोजित किया जाएगा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होगा। 14 नवम्बर को सायं 7 बजे कार्तिक पूर्णिमा पर सांस्कृतिक कार्यकम, भजन संध्या, ददरी मेला थीम सांग लांच आदि कार्यक्रम होगा। प्रणव सिंह कान्हा, विमल बावरा, अंजली उर्वशी की प्रस्तुति एवं कलाकार डांस स्टूडियो द्वारा नृत्य की प्रस्तुति किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने देते हुए बताया कि 18 नवम्बर को मध्यान्ह 12 बजे चेतक प्रतियोगिता के अन्तर्गत घुड़दौड़ का आयोजन किया जाएगा। 20 नवम्बर की सायं 7 बजे से कवि सम्मेलन (अरुण जैमिनी, स्वयं श्रीवास्तव, गजेंद्र प्रियांशु, भुवन मोहिनी, सर्वेश अस्थाना, विकास बौखल) होगा। 21 नवम्बर को दोपहर 1 बजे दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमे कुश्ती एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। 24 नवम्बर को सायं 7 बजे भोजपुरी नाइट्स में अक्षरा सिंह तथा 26 नवम्बर से 29 नवम्बर तक खेल कूद प्रतियोगिता (बॉलीबाल, कबड्डी, फुटबाल, हॉकी महिला) का आयोजन होगा। 01 दिसंबर को कव्वाली (अल्ताफ राजा) तथा 8 दिसम्बर को ददरी महोत्सव समापन समारोह पर बॉलीवुड नाइट (आकांक्षा शर्मा, प्ले बैक सिंगर) कार्यक्रम होगा।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket