Ballia : रेलवे कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन
बलिया। जनपद के पूर्वाेत्तर रेलवे कर्मचारियों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया आपको बता दे कि सरकार के द्वारा लागू किए गए एनपीएस यूपीएस पेंशन के विरोध में शाखा मंत्री शशिकांत तिवारी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही रेलवे के मुख्य द्वार पर कैंडल मार्च निकाल कर दुख प्रकट किया गया। कैंडल मार्च में शाखा मंत्री शशिकांत तिवारी के संग शाखा अध्यक्ष श्रवण कुमार यादव, पन्नालाल, आलोक जायसवाल, सूर्य प्रकाश गुप्ता, विजेंद्र सिंह, रीता देवी, जय नारायण, रितेश एवं अन्य रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे। शाखा मंत्री शशिकांत तिवारी ने बताया कि एनपीएस एवं यूपीएस कर्मचारियों के हित में नहीं है कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन लागू करना जरूरी है और इसका विरोध हम लोग लगातार करते आ रहे हैं।