Ballia : 45 किसानों का प्रशिक्षण दल हुआ अयोध्या रवाना
बलिया। कृषि विभाग बलिया के सौज्न्य से 45 किसानों का एक प्रशिक्षण दल आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्व विद्यालय कुमार गज अयोध्या रवाना हुआ। इस अवसर पर विभाग के टीए सी रंजन चौबे ने हरी झडी दिखाया तथा प्रेस को बताया कि किसानों के चंहुमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है। आज जरूरत है…