Ballia : बाढ़ से प्रभावित गांवों का एसडीएम ने किया निरीक्षण
बैरिया (बलिया)। सरयू नदी की बाढ़ से प्रभावित ग्राम पंचायत चांद दियर के बैजनाथ टोला एवं प्यारी के टोला मोहल्ले का निरीक्षण गुरुवार को एसडीएम सुनील कुमार ने नायब तहसीलदार सुरेमनपुर रोशन सिंह राजस्व निरीक्षक मदन यादव एवं लेखपाल राजीव गिरि के साथ किया गया। बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। मुख्य मार्ग से बैजनाथ का टोला मोहल्ला अब सड़क से जुड़ गया है, जो पहले पानी में डूबा हुआ था। पश्चिमी छोर के ग्रामीणों के लिए तीन नाव अभी भी चलाई जा रही है। जबकि प्यारी का टोला मोहल्ले के लिए तीन नाव लगाई गई है। इसके अतिरिक्त फतेह राय का टोला, चक्की, बकुलहा एवं पलटू नगर मोहल्ले में अभी एक एक नाव चलाई जा रही है।
जबकि अब मुख्य मार्ग से संपर्क मार्ग द्वारा आवागमन प्रारंभ हो गया है। ग्रामीणों से वार्ता कर उप जिलाधिकारी ने प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ. लाल जी यादव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा के अधीक्षक डॉ. देवनीति से वार्ता कर घट रहे पानी के कारण पानी से जनित वाटर बर्न डिजिज बीमारियों जैसे मनुष्यों में पेट दर्द, बुखार, मलेरिया, फोड़े-फुंसी, डायरिया तथा जानवरों में खुर पका एवं मुंह पका अफारा आदि की औषधियां ग्रामीणों को उपलब्ध कराने हेतु कैंप लगाने का निर्देश दिया।
वहीं खंड विकास अधिकारी मुरली छपरा को साफ-सफाई हेतु पर्याप्त सफाई कर्मी उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। तत्पश्चात चांद दियर स्थित बाढ़ शरणालय एवं बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया गया। संबंधित क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक मदन यादव एवं लेखपाल राजीव गिरि को बाढ़ पीड़ितों को किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में ठहरने खाने पीन आदि की व्यवस्था का प्रबंध पूर्व से ही सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दे दिया गया है।
शिवदयाल पाण्डेय