Ballia : वरिष्ठ अधिवक्ता के द्वितीय पुण्य तिथि पर श्रद्धा पूर्वक दी गई श्रद्धांजलि
बलिया। सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. हृदयानंद पांडे की द्वितीय पुण्य तिथि पर श्रद्धा पूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश कुमार सिंह (पूर्व डीजी सी सिविल) विनोद प्रताप सिंह (पूर्व अध्यक्ष सिविल बार) सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तिवारी आदि वरिष्ठ अधिवक्ताओं के संयोजन में संपन्न हुआ। साथ ही स्व. पाण्डेय जी के कृत्यों एवं व्यक्तित्वों को स्मरण करते हुए उन्हें साफ छवि और अपने कार्यों के प्रति उदार तथा ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने वाले बताया गया। साथ ही उनके शिष्य दीपक कुमार पांडेय को गुरु शिष्य के परंपरा को कायम रखने पर वरिष्ठ अधिवक्ता गण तथा उनके पुत्र सिद्धार्थ कुमार श्रद्धांजलि सभा संपन्न होने पर सभी को आभार जताया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मणिन्द्र नाथ राय, विद्या सागर मिश्रा, रामाशंकर पांडे, रणजीत सिंह के अलावा वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता सम्मिलित रहे।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट