Ballia : सड़क जाम करने के मामले में सात नामजद व 60 अज्ञात पर मुकदमा
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र में बीएसएनएल टावर के पास गुरुवार शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से साइकिल सवार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत हो गई। इस घटना के विरोध में परिजन और ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस मामले में सात नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। गड़वार थाना क्षेत्र के बिंद टोला निवासी श्रवण कुमार (35), जो नरही के एक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे, गुरुवार शाम साइकिल से घर लौट रहे थे।
इस दौरान एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और श्रवण कुमार उसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और अपनी मांगों को लेकर सड़क पर चक्का जाम कर दिया। करीब ढाई घंटे तक यातायात बाधित रहा। अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर और एसडीएम सदर आरके मिश्रा के आश्वासन के बाद ही जाम समाप्त हुआ। इस मामले में पुलिस ने सात नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ सड़क जाम करने और कानून व्यवस्था भंग करने का मुकदमा दर्ज किया है।