Ballia : पछुआ हवा से बढ़ा ठंड का प्रकोप
बैरिया (बलिया)। तेज चल रही पछुआ हवा के कारण सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ठंड के कारण लोगों के हड्डियों में दर्द और मांसपेशियों में जकड़न की समस्या बन रही है। खासतौर पर बुजुर्गों महिलाओं में यह समस्या ज्यादा है। इस तरह के मरीज सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी चिकित्सकों के यहां भी इलाज कराने पहुंच रहे हैं। चिकित्सक रोगियों को दवा देने के साथ-साथ ठंड से बचने का सलाह दे रहे हैं। क्षेत्र तेज पछुआ हवा चलने से ठंड बढ़ने के साथ ही हड्डी रोगियों की संख्या अस्पतालों में व निजी चिकित्सकों के यहां बढ़ने लगा है। मांसपेशियों में जकड़न, पुराने चोट में दर्द, कमर दर्द, घुटनों में दर्द, एड़ी में दर्द, गठिया, वात आदि के मरीज बढ़ने लगे हैं। क्षेत्र के प्रख्यात चिकित्सक डॉ0 नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गठिया और दर्द के मरीज हमेशा जाड़ा शुरू होने पर बढ़ते हैं। मांसपेशियों और नसों में ठंड के कारण सिकुड़न होता है, जिससे हड्डियों और जोड़ों में खिंचाव के कारण दर्द होता है। बुजुर्गों और महिलाओं को ठंड से अपना-अपना बचाव करना चाहिए।
शिवदयाल पाण्डेय