Girl in a jacket

Ballia : रसड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार से 28 पेटी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

बलिया। रसड़ा कोतवाली पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी कार से 28 पेटी अवैध शराब बरामद किया है। साथ ही कार सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया।
क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी ने बताया कि रसड़ा पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की हुन्डई सेन्ट्रो कार में सवार होकर कुछ व्यक्ति प्रधानपुर की तरफ से आ रहे है। जिसमें अवैध देशी शराब भरा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रामपुर गेट के सामने मीरनगंज के पास वाहनों की सघनता से चेकिंग की जाने लगी तभी एक सफेद रंग की हुन्डई सेन्ट्रो कार आती दिखायी दी। वाहन को रोकने का इशारा किया गया तो कार चालक कार को तेजी से लेकर भागने लगा। पुलिस ने किसी तरह पीछा कर कार को रोकवाया।

Girl in a jacket

पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम सौरभ सिंह पुत्र श्यामबहादुर सिह निवासी बस्तौरा थाना रसडा बताया। उसने बताया कि कार की डिग्गी में देशी शराब की पेटियां है जिसे विहार ले जा रहे हैं। पकड़े गये व्यक्ति के दो साथी गाडी से उतरकर पहले ही भाग गये तथा उनके बारे में पूछा गया तो उनका नाम विराट कुमार उर्फ विपिन कुमार पुत्र संजय निवासी प्रधानपुर थाना रसडा तथा दूसरे का नाम अखिलेख कुमार पुत्र प्रेम चंद्र निवासी नहिलापार थाना सिकंदरपुर बलिया बताया।

अभियुक्त ने बताया कि ये गाडी विराट कुमार उर्फ विपिन कुमार ने दिल्ली से किसी व्यक्ति से खरीदी है और उसी की गाड़ी है। तलाशी में कार से 28 पेटी शराब वरामद हुयी। प्रत्येक पेटी में बन्टी बबली लाइम देशा शराब साबसित 200 एमएल, प्रत्येक पेटी में 45 नग कुल 1260, लीटर-252 देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब और कार जब्त करते हुए अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket