Ballia : हाजीपुर की पुलिस ने बैरिया से एक को किया गिरफ्तार
शिवदयाल पांडेय मनन,
बैरिया (बलिया)। बिहार के वैशाली के हाजीपुर से दूसरे के खाते से गलती से खाते में आए छः लाख रुपए नहीं लौटाने के आरोप में बिहार के जिला वैशाली के थाना हाजीपुर की पुलिस ने बैरिया के पश्चिम टोला निवासी धनंजय सिंह पुत्र स्व कृष्ण कुमार सिंह को बुधवार की सुबह बैरिया पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर अपने साथ हाजीपुर ले गई है।
बता दे कि हाजीपुर निवासी रामचंद्र राम के खाते से छः लाख एक सौ रुपये बैरिया के पंजाब नेशनल बैंक उन दिनों के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स बैरिया में गलती से धनंजय सिंह के संयुक्त खाते में ट्रांसफर हो गया था। जिसे धनंजय सिंह ने खाता में पैसा आया देख तुरंत आहरण कर लिया था। इस संदर्भ में शाखा प्रबंधक बैरिया रामनरेश ने धनंजय सिंह से कई बार आग्रह किया था, कि वह पैसे इस खाते में लौटा दे। ताकि उसे वापस किया जा सके, किंतु धनंजय सिंह ने पैसा नहीं लौटाया। तब तक पीड़ित रामचंद्र राम ने इस संदर्भ में बिहार के जनपद वैशाली के हाजीपुर थाने में धनंजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। हाजीपुर पुलिस ने अपराध संख्या 506/2021धारा 456, 409, 420/34 आईपीसी का मामला दर्ज किया था। इसी प्रकरण में वैशाली के हाजीपुर थाने के उप निरीक्षक संजय कुमार बिहार पुलिस के साथ बैरिया पहुंच गए। जहां से बुधवार को बैरिया पुलिस के सहयोग से धनंजय सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ हाजीपुर ले गई। चौकी इंचार्ज बैरिया अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बिहार की पुलिस सहयोग के लिए लिखित आग्रह किया था। बिहार पुलिस के पास अभियुक्त के खिलाफ न्यायालय से जारी वारन्ट भी था। जिसके क्रम में उक्त आरोपी की गिरफ्तारी सहयोग करके करा दिया गया है।