Ballia : करेंट से महिला की मौत, चपेट में आयी वृद्धा भी
जयप्रकाश बरनवाल,बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर अफगा में बुधवार को दिन में करीब 2 बजे प्रवाहित विद्युत की चपेट में आने से रिंकू देवी (30) की जहां मौत हो गई, वहीं कलावती देवी (72) पत्नी राम नारायण बुरी तरह जख्मी हो गई। परिजनों के अनुसार घटना के संदर्भ में बताया गया है…