Ballia : बालीवुड नाइट में दिखेगा स्टार गायिका आकांक्षा शर्मा का जलवा

बलिया। ददरी मेला में भारतेंदु मंच पर 8 दिसंबर दिन रविवार को शाम 8 बजे बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें स्टार गायिका आकांक्षा शर्मा तथा बलिया ददरी मेले के थीम सॉन्ग गायक प्रणव कान्हा बॉलीवुड गायक गायन के माध्यम से लोगों को आकर्षित करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह होंगे। इसकी जानकारी देते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
वहीं बताया कि ददरी मेले का प्रथम बार लोगों डिजाइन किया गया है जिसमें ददरी मेला और जनपद बलिया की विशेषता के चित्रों और फोटो को सम्मिलित कर अध्यात्म और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाला लोगो बनाया गया है जिसमें निम्न चित्रों और फोटो को दर्शाया गया हैं महर्षि भृगु और उनके शिष्य दर्दर मुनि, बाबा बालेश्वर मंदिर, मां गंगा और सरयू का संगम, कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र स्नान, ददरी मेला, बागी बलिया के शहीदों का प्रतीक है। वहीं ददरी मेले के लोगों का उद्घाटन भी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह 8 दिसम्बर को करेंगे।


