Asarfi

Ballia : मैदान तैयार : अब अपने ही गांव में खिलाड़ी करेंगे अभ्यास


35 लाख रुपये से बना खेल का मैदान’
सिकंदपुर (बलिया)।
ग्रामीण क्षेत्र के किशोर एवं युवाओं को खेलों के अभ्यास करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। ग्राम पंचायतें ग्राम सभा की खाली जमीन पर मनरेगा से खेल मैदान का निर्माण कर रही हैं। ग्राम पंचायत रुदवार में खेल मैदान का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। खेल मैदान बनने से खेल प्रेमी खुश हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की भरमार है, लेकिन उचित मार्ग दर्शन और अभ्यास न होने से प्रतिभाएं निखर नहीं पातीं। गांवों के किशोरों को खेलों की प्रैक्टिस करने को भटकना पड़ता है। गांवों में जाने पर सड़को के किनारे युवाओं द्वारा दौड़ लगाते दिखते है। वहीं गांव में सूखे तालाबों, सूखी नदियों में वॉलीबॉल खेलते युवा दिखाई देते हैं।

Harisankar Prasad Law

नमिता राय, ग्राम प्रधान, रुद्रवार

खेल प्रतिभाओं को खेल मैदान उपलब्ध कराने के लिए शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायतें आगे आई हैं। नवानगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रुद्रवार के प्रधान नमिता राय ने अपने गांव में मनरेगा योजनान्तर्गत भव्य खेल मैदान का निर्माण कराकर गांव के युवाओं के चेहरे पर खुशहाली ला दी हैं। वहीं खेल मैदान के दरवाजे पर गेट भी लगा है। खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी नवानगर विनय कुमार वर्मा ने पार्क की गुणवत्ता का गहनता से निरीक्षण भी किया। इस कार्य का संुदरीकरण कार्य अभी जारी है।

पवन कुमार राय, प्रधान प्रतिनिधि रूद्रवार’

बताया कि इसके निर्माण पर मनरेगा व राज्य वित्त से कुल 35 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है। एक एकड़ में इस मैदान का निर्माण कराया गया है। गांव के युवक अजित कौनोजिया, अजय लाल श्रीवास्तव, विनय राय, भोला राजभर ने बताया कि खेल मैदान नहीं होने के चलते सड़कों पर सुबह और शाम में दौड़ की प्रैक्टिस करनी पड़ती थी। युवक अरूण राजभर, अजय वर्मा, मुरारी पटेल आदि ने बताया कि इसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन उम्मीदों को पंख नहीं लग लग पा रहे थे। अब ग्राम पंचायत की ओर से खेल मैदान का निर्माण कराए जाने से सभी युवाओ को इसका लाभ मिलेगा।
एक एकड़ भूमि पर बना खेल का मैदान
यह खेल के मैदान एक एकड़ भूमि पर बना है। इस खेल के मैदान में वालीबाल, बेडमिंटन के लिए प्लेटफार्म तैयार किया गया है। दौड़ने के लिए ट्रैक बना है। क्रिकेट खेलने के लिए भी पर्याप्त जगह उपलब्ध कराई गयी है। इसके अलावा कसरत करने व टहलने के लिए भी पर्याप्त स्थान खेल मैदान में उपलब्ध है। इसके अलावा ओपन जिम, बच्चों के लिए झूला आदि स्थापित किया जा रहा है। इसमें सुबह और शाम में गांव के बुजुर्ग भी टहल सकते हैं। कोई बड़ी सार्वजनिक सभा भी हो सकती है।
लगातार चल रहा विकास कार्य
ग्राम पंचायत रुदवार में विकास का कार्य लगातार चल रहा है। खेल मैदान बनने से युवाओं को काफी सहूलियत होगी। इसके साथ ही गांव में राशन वितरण के अन्नपूर्णा केंद्र, सामुदायिक शौचालय, ग्राम सचिवालय, आरआरसी सेंटर का भी निर्माण कराया जा चुका है। सरकार की सभी योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारा जा रहा है।
रमेश जायसवाल

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram