Ballia : पूर्व मंत्री की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़ा, समाजवादियों में आक्रोश

बैरिया (बलिया)। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ समाजवादी नेता स्वर्गीय शारदानंद अंचल की प्रतिमा का बुधवार की रात फेफना विधान सभा के बलिया बक्सर मार्ग पर स्थित प्रतिमा को अराजक तत्वो द्वारा गर्दन तोड़ देने से मर्माहत बैरिया विधान सभा के सपा कार्यकताओ ने बैरिया विधानसभा अध्यक्ष दशरथ यादव के नेतृत्व में गुरुवार को जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार बैरिया रजनीश सिंह को सौंपा।



ज्ञापन में उल्लेख किया है कि उन्हें सोशल मीडिया से ज्ञात हुआ है कि बलिया- बक्सर मार्ग पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वर्गीय शारदानंद अंचल के लगाया गया प्रतिमा का गर्दन असामाजिक तत्वों द्वारा बुधवार की रात तोड़ दी गई है। हम लोग ऐसी घटना की निंदा करते हैं। साथ ही जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि ऐसे तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 3 दिन के भीतर गिरफ्तारी की जाए। अन्यथा समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।
ज्ञापन देने वालों में विनायक मौर्य, सुदामा यादव, राजेश सिंह, मुन्ना गोंड, अंगद मिश्रा, मनोज यादव, कामेश्वर यादव, रविंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव, जिला पंचायत सदस्य अजय यादव, प्रधान अशोक यादव, गोपाल राम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। उक्त लोगो ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित करते हुए इसे गंभीरता से लेने की मांग की है।
