Asarfi

Ballia : बांसडीहरोड- सहतवार मार्ग का तेजी से हो कार्य : योगेश्वर सिंह

बलिया। जिले की महत्वपूर्ण सड़क बांसडीहरोड़-सहतवार मार्ग का मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य में तेज गति होनी चाहिए, कार्य धीमी गति होने से जनता में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर लोकसभा सलेमपुर के नेता योगेश्वर सिंह ने कहा कि इसको लेकर वह पहले डीएम से बात करेंगे, उसके बाद सीएम से। जरूरत पड़ी तो बांसडीहरोड से सहतवार तक जनता के साथ गांधीवादी तरीक़े से पदयात्रा भी करेंगे।

Harisankar Prasad Law

कहा कि मै सरकार को बधाई देता हूं कि करीब 10 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण और मरम्मत के साथ आधा दर्जन पुलियो के निर्माण के लिए करीब 30 करोड़ रूपये दिया है जिसमें 30 प्रतिशत धनराशि भी विभाग को प्राप्त हो चुकी है। उसके बाद सड़क के कार्य में विलंब हो रहा है। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि सहतवार की धरती चैनराम बाबा कि है जहां पर लाखों लोगों की आस्था जुडी है यदि मार्च के पहले तक सड़क पूरी तरह से तैयार नहीं हुए तो वह जनता को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचेंगे और धरना पर बैठेंगे।

लोकसभा क्षेत्र की सड़क और विजली को लेकर भी सीएम से मिलेंगे योगेश्वर
लोकसभा क्षेत्र के नेता योगेश्वर सिंह बहुत जल्द क्षेत्र की सड़क और बिजली व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए सीएम से मिलेंगे और समस्याओं से अवगत करायेगे। उन्होंने कहा कि मै ंक्षेत्र कि जनता के बीच नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर जाता हूं और उनकी समस्या सुनता हूं और मेरी पूरी कोशिश होती है कि मै उनके समस्याओं को दूर कर सकूं।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram