Ballia : बांसडीहरोड- सहतवार मार्ग का तेजी से हो कार्य : योगेश्वर सिंह

बलिया। जिले की महत्वपूर्ण सड़क बांसडीहरोड़-सहतवार मार्ग का मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य में तेज गति होनी चाहिए, कार्य धीमी गति होने से जनता में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर लोकसभा सलेमपुर के नेता योगेश्वर सिंह ने कहा कि इसको लेकर वह पहले डीएम से बात करेंगे, उसके बाद सीएम से। जरूरत पड़ी तो बांसडीहरोड से सहतवार तक जनता के साथ गांधीवादी तरीक़े से पदयात्रा भी करेंगे।


कहा कि मै सरकार को बधाई देता हूं कि करीब 10 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण और मरम्मत के साथ आधा दर्जन पुलियो के निर्माण के लिए करीब 30 करोड़ रूपये दिया है जिसमें 30 प्रतिशत धनराशि भी विभाग को प्राप्त हो चुकी है। उसके बाद सड़क के कार्य में विलंब हो रहा है। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि सहतवार की धरती चैनराम बाबा कि है जहां पर लाखों लोगों की आस्था जुडी है यदि मार्च के पहले तक सड़क पूरी तरह से तैयार नहीं हुए तो वह जनता को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचेंगे और धरना पर बैठेंगे।
लोकसभा क्षेत्र की सड़क और विजली को लेकर भी सीएम से मिलेंगे योगेश्वर
लोकसभा क्षेत्र के नेता योगेश्वर सिंह बहुत जल्द क्षेत्र की सड़क और बिजली व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए सीएम से मिलेंगे और समस्याओं से अवगत करायेगे। उन्होंने कहा कि मै ंक्षेत्र कि जनता के बीच नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर जाता हूं और उनकी समस्या सुनता हूं और मेरी पूरी कोशिश होती है कि मै उनके समस्याओं को दूर कर सकूं।
