Ballia : अध्यापक द्वारा बच्चे के प्रति अभद्र व्यवहार व पीटने को लेकर प्राथमिकी दर्ज

चितबड़ागांव। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 जयप्रकाश नगर निवासी अनिल कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय कन्हैया प्रसाद गुप्ता द्वारा दिए गए लिखित तहरीर के ऊपर पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर जांच में जुट गई।


उक्त वार्ड निवासी अनिल कुमार गुप्ता ने मुकामी थाने में लिखित तहरीर दिया था कि मेरा पुत्र श्लोक कुमार गुप्ता जो नवभारत चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में कक्षा 6 का छात्र है, विगत 20 दिसंबर शुक्रवार को टोपी पहनने को लेकर अध्यापक जितेंद्र कुमार राय ने मेरे पुत्र के साथ अभद्र व्यवहार किया जिसकी शिकायत अगले दिन मैं प्रिंसिपल से किया। मेरे शिकायत करने के कारण मेरे पुत्र को अगले दिन बुरी तरह मारा पीटा जिसमें उसे काफी चोटें आई हैं। अनिल कुमार गुप्ता के लिखित तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
