Ballia :मंदिर के पास मिला सिर कटा शव, मची सनसनी

बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के ओझा कछुआ गांव के सनत पांडेय के छपरा के दियारे स्थित लखन बाबा मंदिर के पास रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति का सिर कटा शव मिला। इसकी जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार लखन बाबा का मंदिर दियारे में स्थित है।


वहां कुछ दिनों से एक व्यक्ति रात में रहता था। रविवार की सुबह अपने खेत की निगरानी करने के लिए जा रहे किसानों की नजर लखन बाबा मंदिर के बाहर सिर कटे व्यक्ति का शव दिखा। उन्होंने इसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि रजनीश पांडेय को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने शिनाख्त की कोशिश की, शिनाख्त न होने पर पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि मंदिर के बाहर एक व्यक्ति का शव मिला है। जानवरों के गर्दन खाने से सिर अलग हो गया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण सामने आएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
