Ballia : मकर संक्रांति पर्व : तिल तिलकुट सहित खाद्य सामग्री की खूब हो रही खरीदारी

बलिया। मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी मंगलवार को है। लाई, चूड़ा, तिलकुट, गजक और गट्टा समेत विभिन्न खाद्य सामग्री की दुकानों से मकर संक्रांति का बाजार सज चुका है। पिछले साल की तुलना में इस साल इन सामग्री के दामों में भी काफी उछाल आया है। घरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। तिल, गुड़ के लिए खास ये त्योहार घर-घर मिठास घोल देता है। इस त्योहार को लेकर घर-घर में साफ- सफाई के साथ तिलवा, तिलकुट बनाने का कार्य तेज हो गया है।



इसके लिए कई घरों खास कर गांवों में चिउरा घर पर भून कर महिलाएं तिलवा बना रही हैं तो कुछ घरों में भुना हुआ चिउरा, लाई खरीद कर तिलवा, तिल से तिलकुट बनाया जा रहा है। नगर से लेकर गांव देहात का बाजार पतंग संग कई प्रकार के चिउरा, तिलवा, तिलकुट, गुड़ आदि से सज गया है। बाजार में तिलवा कई जगहों पर सामने बनाकर बेचा जा रहा है। ताजा तिलवा खरीदने के लिए इन दुकानों पर अधिक भीड़ हो रही है। नगर क्षेत्र के बाजारों में तिलवा तिलकुट के खरीदार अधिक हैं। समयाभाव के कारण अधिकांश लोग बना-बनाया तिलकुट, तिलवा खरीद कर त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में चिउरा कूटने वाली मशीनों पर खचाखच भीड़ हो रही है।

मकर संक्रांति पर पतंगों की हो रही बिक्री
बलिया। देशभर में मंक्रर संक्रांति पर पतंगबाजी की परंपरा रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अपने घर से लेकर खुले में मैदान में पतंग उड़ाते नजर आते हैं। इस वर्ष भी पतंगबाजी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइनों के पतंग बिक रहे है। बाजार में पांच रूपये से लेकर 100 रूपये तक के पतंग बिक रहे है। बाजार में कई तरह की पतंगें उपलब्ध हैं। इनमें छोटा भीम, नववर्ष 2025, स्पाइडर मैन, मिकी माउस आदि पतंगें बाजार में है।
बाजार में जानें बिकने वाले सामान का भाव
मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में चिउरा, तिल, गुड़ की दुकानें सज गयी है और खूब खरीदारी भी हो रही है। बाजारों में चिउरा 40 से 50 रुपये, देसी गुड़ 55 रूपये, तिल वाला गुड़ 70 रूपये, काला तिल 220 रूपये, तिलवा 100-150 रुपये, तिलकुट काला तिल 200-250 रुपये, तिलकुट सफेद तिल 300-350 रुपये प्रति किलो में बिक रहे है।
