Ballia : एसडीएम की अध्यक्षता में हुई शांति सुरक्षा समिति की बैठक

बेल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय नगर के पुलिस चौकी सीयर के प्रांगण में सोमवार को एसडीएम निशांत उपाध्याय की अध्यक्षता में शांति सुरक्षा समिति की एक आवश्यक बैठक रविदास जयंती एवं शबे बरात में शांति व्यवस्था को लेकर संपन्न हुई। आगामी 12 फरवरी रविदास जयंती व 13 फरवरी को मनाए जाने वाले शबे बरात पर्व पर साफ सफाई के लिए एसडीएम उपाध्याय ने बीडीओ तथा नगर पंचायत बेल्थरा रोड के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर व्यवस्था कराने की बात कही। उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने रविदास जयंती जुलूस में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था देने के साथ आयोजक समितियों से उनकी समस्याओं से अवगत हुए। जुलूस के दौरान विद्युत के नंगे तारों को हटाने के लिए विद्युत विभाग के जेई जितेन्द्र कुमार को अवगत कराया गया। बेल्थरा रोड नगर के बाटा वाली गली में कब्रिस्तान के पास विद्युत पोल से संबंधित समस्या के निवारण हेतु अवगत कराया गया। कुल 25 स्थानों पर पूरे थाना क्षेत्रों में रविदास जी की मूर्ति स्थापना, पूजन पाठ एवं लगभग सवा दर्जन स्थानों से जुलूस निकाले जाने का मामला सामने आया। इस मौके पर नायब तहसीलदार दीपक सिंह, विद्युत विभाग के अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार, नगर पंचायत से शैलेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, दिनेश यादव जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रभान राम, दुर्गा प्रसाद मधु, खालिद जहीर, सभासद राममनोहर गांधी, सभासद मिथलेश, सभासद सद्दाम, सभासद नीलेश दीपू सभासद परवेज हमजा,आतिफ जमाल, फहद बिन शराफत, अक्षत कपूर वर्मा, कम्मू लारी, बादल कुमार रावत, अमन कुमार, हरिकेश कुमार, सुभाष चन्द भारती, राणा प्रताप, मोईन अंजुम, सूरज कुमार, ऋतुराज, ऋतिक कुमार, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।


जयप्रकाश बरनवाल
