Ballia : विश्व सेफर इंटरनेट दिवस: साइबर क्राइम से बचने के लिए सावधानियां जरूरी

बलिया। विश्व सेफर इंटरनेट दिवस पर मंगलवार को विकास भवन सभागार, कलेक्ट्रेट सभागार, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं जनपद के सभी कॉमन सर्विस सेंटर में कार्यशाला का आयोजन कर आमजन को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक किया गया।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गौरव जोशी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व सेफर इंटरनेट दिवस अर्थात सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाने का उद्देश्य आमजन को जागरूक करना कि सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग कैसे किया जाय, ताकि वह साइबर अपराध व फ्रॉड से स्वयं को सुरक्षित रख सके। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने कहा कि हम सभी को साइबर क्राइम, साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सावधानियां बरतनी चाहिए।



’कभी भी कॉल्स पर अपनी संवेदनशील जानकारी जैसे ओटीपी, आधार, पेन या बैंक विवरण साझा न करें। कभी भी अज्ञात नंबरों से आने वाली कॉल्स पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी या पैसों से संबंधित मांग को पूरा न करें। टेलीकॉम विभाग के नाम पर आने वाली कॉल्स पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने से बचें। छोटे बच्चों के इंटरनेट इस्तेमाल करने की मॉनिटरिंग करें। मजबूत पासवर्ड बनाएं तथा पासवर्ड बदलते रहे। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार गुप्ता सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
