Ballia : एनएच 31 स्थित होटल में जमकर हुई मारपीट, एक गंभीर

चितबड़ागांव। एनएच 31 स्थित एक होटल पर बुधवार की देर शाम दो पक्षों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति को गंभीर रूप से चोट लगी है। बताते चलें की बुधवार की देर शाम किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। जिसमें संजय तिवारी पुत्र केशव तिवारी रसुलपुर थाना चितबड़ागांव को गंभीर चोट लग गई। जिसके बाद राहगीरों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज़ के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला प्रापर्टी डीलरों से जुड़ा है। विधिक कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से लिखित तहरीर के आधार पर पांच नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है।


