Ballia : मांगों को लेकर लेखपालों ने किया धरना प्रदर्शन, ये है प्रमुख मांग

विजय कुमार गुप्ता,
बांसडीह (बलिया)। प्रदेश में आए दिन भ्रष्टाचार के आरोप में लेखपालों पर एंटी करप्शन टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसके दृष्टिगत बांसडीह तहसील क्षेत्र के लेखपालों द्वारा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के नेतृत्व में लेखपालों को साजिशन झूठा फसाए जाने की नीयत से साधारण शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन विजिलेंस टीम द्वारा जबरन ट्रैप की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर स्थानीय तहसील परिसर में एक दिवसीय प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक बांसडीह एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी को सौपा।
पत्रक में लेखपालों ने उल्लेख किया है कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है। जिसका संबंध जनता से सीधे होता है जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से संबंधित संदर्भ निस्तारण हेतु लेखपाल के पास ही आते हैं। दो पक्षों के विवाद के निस्तारण संबंधी की गई कार्रवाई से किसी एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है। जिसको लेकर लोग लेखपालों से दुश्मनी ठान लेते हैं और लेखपालो की क्षेत्र की राजनीति में घसीटने का भी प्रयास किया जाता है। इस प्रकार विधि विरुद्ध कार्य करने में असफल एवं विविध कारणों से असंतुष्ट व्यक्ति लेखपालों के खिलाफ साजिश करके एंटी करप्शन टीम द्वारा पकडवाने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। इसे रोकने को लेकर लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक एसडीएम को सौंप कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मौक पर आशुतोष पाण्डेय, नीलप्रभा सिंह, अमितेश आनन्द सिंह, ओमजी गुप्ता, दिग्विजय सिंह, प्रशांत सिंह, राकेश सिंह, नवतेज सिंह, लक्ष्मी कांत यादव, दीपांजलि सिंह आदि लेखपाल मौजूद रहें।


