Ballia : गोबर रखने को लेकर जमकर चले लाठी, डंडे, 10 लोग घायल
बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के तिवारी के मिल्की गांव में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद व गोबर रखने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों से जमकर लाठी डंडे व इंट पत्थर चले जिसमें तीन महिलाओं सहित 10 लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों से बैरिया थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है ।दोनों पक्षों के घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा भेज कर इलाज व पुलिस ने मेडिकल लीगल कराया।
उल्लेखनीय है कि तिवारी के मिल्की गांव में सूर्य देव ओझा व भृगु नाथ साहु के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है। जिसको लेकर सोमवार की सुबह भृगु नाथ साहु के पक्ष ने सूर्य देव ओझा के पक्ष को गोबर रखने से मना किया। इसको लेकर तू तू मैं में होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडा इंट पत्थर चलने लगा। जिसमें एक पक्ष के भृगुनाथ साहु 35 वर्ष, बरमेश्वर साहु 30 वर्ष, दिनेश साहु 27 वर्ष, रीना रानी 38 वर्ष, वंदना देवी 35 वर्ष व दूसरे पक्ष के सूर्य देव ओझा 50 वर्ष, दुर्गेश ओझा 25 वर्ष, महेश ओझा 30 वर्ष, विष्णु दत्त ओझा 22 वर्ष व देव मुनि देवी 48 वर्ष घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में चल रहा है।
एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि तहरीर दोनों पक्षों से प्राप्त हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है। दोनों पक्षों के लोग घायल है। जांचोंपरान्त उचित कार्रवाई की जाएगी।