Girl in a jacket

Ballia : अवैध शराब और गो तस्करी के खिलाफ एक्शन


तीन हजार लीटर लहन व 60 लीटर शराब नष्ट, दो गो वंशी मुक्त
सिकंदरपुर (बलिया)।
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिकंदरपुर पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। क्षेत्र के चार अलग क्षेत्रों ने छापेमारी कर 60 लीटर अवैध शराब के साथ जहां तीन लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया। वहीं 3000 हजार लीटर लहन को नष्ट किया गया। निरीक्षक विकास चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पहुंची ने लिलकर दियरा सहित टापू पर छापामारी कर अवैध कच्ची देशी शराब बनाने के उपकरण, लहन, नौसादर और फिटकिरी आदि सामाग्री सहित 3000 लीटर लहन को नष्ट कराया। इस दौरान मौका पाकर कुछ लोग फरार हो गए। वहीं जमुई चट्टी से 20 लीटर अवैध शराब के साथ अखिलेश यादव पुत्र मन्नु यादव ग्राम कुडियापुर, नगरा मोड़ से जीउत राजभर पुत्र राजदेव निवासी लिलकर और नागेन्द्र कुमार को 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया। इस दौरान उनि अच्छेलाल सरोज, सिपाही दिनेश कुमार सिंह, विनोद कुमार, अमित यादव और गिरजा यादव मौजूद रहे। उधर क्षेत्र के बसारिखपुर व गोसाईपुर गांव के बीच तस्करी के लिए पिकअप पर ले जाए जा रहे एक गाय और एक बछड़ा को बरामद करते हुए पिकअप चालक लल्लू वर्मा पुत्र राजवंशी वर्मा निवासी हरनाटार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।
रमेश जायसवाल

Girl in a jacket
Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket