Ballia : अवैध असलहा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एसओजी व कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

बलिया। एसओजी/सर्विलांस टीम बलिया व थाना कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से पांच पिस्टल, 10 मैगजीन, छह तमंचा व एक मोटर साइकिल, 2 मोबाइल बरामद किया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेन्द्र बहादुर सिंह मय फोर्स तथा निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम, उपनिरीक्षक हितेश कुमार प्रभारी स्वॉट टीम मय फोर्स व थाना कोतवाली पुलिस टीम के उपनिरीक्षक गिरिजेश सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाईन मय फोर्स द्वारा मुखबिरी की सूचना पर श्रीराम घाट के पास से रविवार को बिना नंबर प्लेट के एक बाइक को रोकवाया व बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी।


इसी बीच पुलिस द्वारा तलाशी में दोनों के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा, बाइक व दो मोबाइल किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर तस्करों ने अपना नाम सोनू कुमार पुत्र भरत तांती नवासी महादेवपुर महौली थाना मुफस्सील जिला मुंगेर बिहार और मो. नबीउल्ला पुत्र स्व. मो. जैनुल निवासी मिर्जापुर बरदाह थाना मुफस्सील जिला मुंगेर बिहार बताया। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।
