Ballia : शोपीस बनी 20 करोड़ से लगीं लाइट, अंधेरे में गलियां
बलिया। जिले की 940 ग्राम पंचायतों में पिछले वर्ष 20 करोड़ से लगीं स्ट्रीट लाइट बुझ गई हैं। उस समय ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि खराब होने पर इसे तत्काल बदल दिया जाएगा। लेकिन लगने के छह माह के अंदर ही अधिकतर स्ट्रीट लाइट पूरी तरह से खराब हो गई हैं। शासन की तरफ से ग्राम पंचायतों में करोड़ों खर्च कर स्ट्रीट लाइट लगाई गई, लेकिन छह माह के अंदर ही उनकी रोशनी बुझ गई। इसके चलते बरसात में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
एक गांव में कम से दो लाख से अधिक खर्च कर स्ट्रीट लाइट लगाई गई। गांव के आकार के हिसाब से 100-110 लाइट एक गांव में लगाई गई थी। खराब होने के उसे ठीक करने की कोई पहल नहीं हुई। इससे बारिश के दिनों में गांव की गलियों में अंधेरा पसरा रहता है। ग्रामीणों के अनुसार इसमें सचिव व ग्राम प्रधान को मोटी डील हुई थी। इस संबंध में डीपीआरओ श्रवण कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायतों में खराब हुई स्ट्रीट लाइट के बदलने का नियम है। इसकी शिकायत करने पर उसे बदला जाएगा। बहुत जल्द ही लाइट को ठीक कराया जाएगा। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।