Ballia : जमुना राम महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का समापन, छात्राओं ने समाज को दिये यह संदेश

बलिया। श्री जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चितबड़ागांव, बलिया में राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम एवं द्वितीय इकाई) के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सेंट्रल में चितबड़ागांव के शाखा प्रबंधक अजीत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के संस्थागत प्रबंधक प्रोफेसर धर्मात्मानंद ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।


उक्त कार्यक्रम में स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाओं ने नृत्य, गायन और नशामुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या आदि कुरीतियों पर नाटक प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। उक्त शिविर को सफलता तक ले जाने एवं समाज में कुरीतियों को दूर करने के संदेश को प्रसारित कराने में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तेज प्रकाश पांडेय एवं इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम राय का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाओं के उत्साहवर्धन हेतु जमुना राम एजुकेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक इंजी. तुषारनंद एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अंगद प्रसाद गुप्त एवं संचालन आरती पांडेय ने किया।
