Ballia : बलिया में शिल्पा शेट्ठी का जलवा, देखने दौड़ी भीड़
शिल्पा शेट्ठी कुन्द्रा ने बोला भृगु बाबा की जय
रोशन जायसवाल
बलिया। जिले से सटे जलालपुर में एक ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन करने पहुंची फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। करीब 20 मिनट तक शिल्पा शेट्ठी बलिया वासियों के बीच रही। वह सड़क मार्ग होते हुए शाम के समय जलालपुर पहुंची थी। वह गाड़ी से उतरने के बाद सीधे मंच पर पहुंची। जहां उन्होेंने बलिया वासियों का हाल-चाल लिया और भृगु बाबा का नाम लेते हुए उन्होंने जनता जनार्दन को नमस्कार करते हुए यह बोला कि कैसे है आप लोग उपस्थित भीड़ ने तालियों से शिल्पा शेट्ठी का स्वागत किया।
कड़ी सुरक्षा में शिल्पा शेट्ठी बलिया में पहली बार आयी हुई थी। सबसे बड़ी बिडम्बना यह रही कि उन्हें यह नहीं पता था कि शहीद मंगल पाण्डेय बलिया के थे। उन्होंने वीर पुरूष शहीद मंगल पाण्डेय का नाम लेते हुए बलिया वासियांे का स्वागत किया। बताते चले कि बलिया में स्थित ब्रांडेड शोरूम का उद्घाटन चर्चाओं में रहा। शिल्पा शेट्ठी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बलिया में लोग बहुत अच्छे है। आज बलिया में पहली बार आयी हूं और जो सम्मान, प्यार मुझे मिला है मैं उसे कभी नहीं भुलंुगी।