Ballia : बलिया में डबल मर्डर : बेटे ने की मां और पड़ोस के महिला की बेरहमी से हत्या
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में कलयुगी बेटे ने मां पर फावड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बेटे के सिर पर खून इस कदर सवार था कि पड़ोस की महिला की भी हत्या कर दी। इसकी जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजवा दिया और आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गयी।
हत्या करने के बाद आरोपी घर से भाग निकला। जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में शनिवार दोपहर माला पांडे (55 वर्ष) पत्नी उमेश चंद्र पांडेय की उनके ही पुत्र प्रतीक पांडे (22 वर्ष) ने फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। इसी बीच किसी तरीके से मामले की जानकारी पाकर पड़ोस की महिला छाया देवी (55 वर्ष) पत्नी वीरेंद्र पांडे माला के घर में उसे देखने गई तो आरोपी प्रतीक ने उन पर भी फावड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी पाकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर गड़वार थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिले के आल्हा अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए थे। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है।