Girl in a jacket

Ballia : कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिये चलायी जाएगी रोडवेज की 120 से अधिक बसें

बलिया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए महावीर घाट से संगम तट तक मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है। 14/15 नवंबर को होने वाले स्नान के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग शुरू हो गई है। रोडवेज ने भी लोगों की सुविधा के लिए 120 से अधिक बसों को चलाने का निर्णय लिया है।
रोडवेज डिपो के नव निर्माण के चलते बसों व एआरएम कार्यालय का संचालन दो माह पहले से ही रोडवेज वर्कशाप से किया जा रहा है। फिलहाल बसें पुराने डिपो पर आकर ही लगती है। आरएम आफिस के तोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में डिपो भवन का भी ध्वस्तीकरण होना है। लेकिन कार्तिक पूर्णिमा पर परिवहन निगम ने ध्वस्तीकरण कार्य में जुटी कार्यदायी संस्था से बात कर 16 नवंबर तक पुराने डिपो परिसर को खाली रखने का आग्रह किया है। ताकि बसों के संचालन में किसी तरह की दिक्कत न हो।
इस संबंध में एआरएम अजय कुमार ने बताया कि जीराबस्ती वर्कशाप से स्नान के दिन बसों के संचालन में काफी दिक्कत होती। इसलिए व्यवस्था की गई है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के एक दिन पहले से ही 120 बसों के संचालन की योजना बनाई गई है।

Girl in a jacket
Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket