Ballia : 10 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान सोमवार को लीलकर से जिउति पत्नी मुन्द्रिका बिन्द (38 वर्ष) निवासी ग्राम लीलकर थाना सिकन्दरपुर बलिया को गिरफ्तार कर लिया। महिला आरक्षी खुशुब पटेल ने उक्त महिला की तलाशी ली तो महिला के पास से एक जरकिन में 10 लीटर कच्ची देशी शराब मिली। पुलिस ने जिउति देवी को मुकदमा अपराध संख्या 18/25 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम 60 के तहत न्यायालय भेंज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक वसीमुद्दीन, हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, महिला कांस्टेबल खुशबू पटेल रही।
रमेश जायसवाल


