Ballia : पटना एफसी ने मुंबई एफसी को 1-0 से दी मात
मनियर (बलिया)। मनियर फुटबॉल चैलेंज कप 2024 के दूसरे मैच में पटना एफसी ने मुंबई एफसी को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां पटना एफसी का मुकाबला सिवान एफसी से होगा। इस मैच का शुभारंभ सलेमपुर लोकसभा से सपा के सांसद रमाशंकर राजभर ने किया। सिवान ने नेपाल एफसी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इस मैच में अफ्रीकी मूल के कुल 9 खिलाड़ी मुंबई की तरफ से खेल रहे थे, जिनको देखने के लिए दूर-दूर से दर्शक आए हुए थे। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 27 दिसंबर शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से शुरू होगा।
उद्देश्य कुमार सिंह