Ballia : रेफर सेंटर बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर

मनियर (बलिया)। चांदुपाकड़ में बाइक व साइकिल की टक्कर में बाइक सवार मोहन बिंद पुत्र रामाशीष बिंद निवासी नवका गांव उम्र 40 वर्ष बुरी तरीके से घायल हो गया, जिसके बाद आस-पास के लोगों ने घायल बाइक सवार को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया। जहां डॉक्टर की गैर मौजूदगी के कारण अस्पताल पर मौजूद स्टाफ ने घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मौके पर मौजूद सहायताकर्ता राजकुमार गुप्ता सभासद मनियर वार्ड नंबर 12 व अभिमन्यु राजभर सभासद मनियर वार्ड नंबर 10 ने बताया कि चार दिन पहले ही मनियर बस स्टैंड पर ऐसे ही यह घटना हुई थी, जिसमें घायल सवार को रेफर किया गया था, जिसे बलिया ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। जिसको लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है कि स्वास्थ्य विभाग की ऐसी लापरवाही से आए दिन लोगों की जान जा रही है अगर ऐसी स्थिति रही तो क्षेत्र के लोग धरने के लिए बाध्य होंगे। मौके पर मौजूद लोगों में राकेश यादव, गोलू पासवान, कबीर शर्मा आदि मौजूद रहे। सीएमओ बलिया से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल ही ऑर्डर बनाकर एक डॉ0 की तैनाती मनियर पीएचसी पर किया जाएगा।


उद्देश्य कुमार सिंह
