Asarfi

Ballia : 15 सितंबर तक जीराबस्ती में शिफ्ट हो जाएगा बलिया का रोडवेज

width="500"
Girl in a jacket

एआरएम ने किया निरीक्षण
बलिया। क्षेत्रीय प्रबंधक आजमगढ़ मनोज वाजपेयी व सेवा प्रबंधक एसके सेठ व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अजय गर्ग ने बुधवार को जीराबस्ती स्थित वर्कशाप का निरीक्षण किया। किन जगहों पर कार्यालय के कामकाज होंगे, कहां से बसों का संचालन होगा, इसको लेकर अधिकारी आपस में विचार विमर्श करते रहे। अधिकारियों ने कहा कि बसें जीराबस्ती स्थित वर्कशाप से निकलेगी जो रोडवेज तक पहुंचेगी और वहां से सवारी लेने के बाद अन्य जगहों पर निकलेगी। लगभग 90 बसें वर्कशाप से रवाना होगी। बताते चले कि बलिया का रोडवेज एयरपोर्ट की तर्ज पर बनने जा रहा है। इसको लेकर परिवहन विभाग की यह तैयारियां चल रही है। हवाई अड्डा की तरह बस स्टेशन बनाने की कवायद बहुत जल्द शुरू होने जा रही है।

जिसको लेकर करीब 49 करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत हो गयी है। निर्माण के दौरान बीस रूटों पर चलने वाली बसों के संचालन में यात्रियों को कुछ दिन तक दिक्कत उठानी पड़ेगी। परिवहन निगम द्वारा पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नया निर्माण कराया जाएगा। निर्माण के दौरान बसों व कार्यालयों का संचालन जीराबस्ती स्थित वर्कशाप से किया जाएगा। इस दौरान कुल 90 बसों में तीस बसें अनुबंधित है। हालांकि अभी तक निर्माण कार्य हो जाना चाहिए था लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते निर्माण कार्याे में विलंब हो रहा है। भले ही इस समय यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पडे लेकिन भविष्य में हवाई अडडा की तरह बनने वाले रोडवेज से लोगांें को सुविधाएं मिलेगी। बलिया बस स्टेशन से बीस रूटों पर बसों का संचालन होगा जिसमें मथुरा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी के लिये यहां से बसें संचालित होती है। ऐसे में तीन किमी दूर जीराबस्ती जाकर बसें पकड़नी होगी। लेकिन यात्रियों के सुविधाओं के लिये वर्कशाप से निकलने वाली बसें बलिया रोडवेज से होकर ही गुजरेगी।

इनसेट
बलिया। एआरएम अजय कुमार ने बताया कि शासन से निर्देश प्राप्त हुआ है कि रोडवेज का संचालन जीराबस्ती वर्कशाप से किया जाए जिसकी तैयारी हम लोगों ने कर ली है और यहां से बहुत जल्द हम लोग जीराबस्ती स्थित वर्कशाप में शिफ्ट हो जाएंगे। वहीं से कार्यालय और बसों का संचालन किया जाएगा।

इसके बन जाने से यात्रियों को होगी सुविधाएं
बलिया। इस सिलसिले में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि हवाई अड्डा की तरह बस स्टेशन बनाने के लिये 49 करोड़ रूपये परिवहन निगम को जारी किये गये है। निर्माण कार्य के लिये टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। बस स्टेशन के पुराने भवन को ध्वस्त कराने को निर्देश दे दिये गये है। इसके बन जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इसके अलावा रसड़ा, बिल्थरारोड बस स्टेशन का भी विकास होगा। उजियार घाट में भी विकास कार्य कराये जाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *